हरियाणा के धोलु ने पोस्ट वायरल कर अंदर से दिखाई बीकानेर जेल, एफआईआर दर्ज
बीकानेर, 27 अगस्त (हि.स.)। जेल में बंद रहे हरियाणा के एक आरोपी ने बीकानेर केंद्रीय कारागृह का एक वीडियो वायरल किया। जेल दर्शन टाइटल से यह वीडियो इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल हो गया। इसमें जेल की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए अंदर के दृश्य दिखाये गए हैं।
हरियाणा के धोलु ने पोस्ट वायरल कर अंदर से दिखाई बीकानेर जेल, एफआईआर दर्ज


बीकानेर, 27 अगस्त (हि.स.)। जेल में बंद रहे हरियाणा के एक आरोपी ने बीकानेर केंद्रीय कारागृह का एक वीडियो वायरल किया। जेल दर्शन टाइटल से यह वीडियो इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल हो गया। इसमें जेल की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए अंदर के दृश्य दिखाये गए हैं। वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने राममेहर उर्फ धोलु के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। बीछवाल थानाधिकारी मंजीत कौर मामले की जांच कर रही है।

दरअसल बीकानेर जेल दर्शन कर लो कैप्शन के साथ बीकानेर जेल का एक वीडियो dholu-choudhary302 नामक इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट हुआ है। इसमें बीछवाल स्थित बीकानेर केंद्रीय कारागृह के दृश्य दिखाए गए हैं। बताया जाता है कि राममेहर उर्फधोलु जाट हरियाणा के हांसी जिले का निवासी है। वह हत्या के एक मामले में बीकानेर जेल में रहा था। माना जा रहा है कि यह वीडियो उसी वक्त रिकॉर्ड किया गया जो अब वायरल किया गया है। जेल में मोबाइल, कैमरा आदि का उपयोग करना प्रतिबंधित है। ऐसे में इस वीडियो को जेल की सुरक्षा में सेंध माना गया है। यही वजह है कि प्रहरी धरमाराम की ओर बीछवाल थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव