पर्यूषण पूर्व और अनंत चर्तुदर्शी को प्रदेश में बंद रहेगी नॉनवेज और अंडे की दुकानें
पहली बार अंडे बेचने वाले भी शामिल
स्वायत शासन विभाग।


जयपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। जैन धर्म के पवित्र पर्यूषण पर्व और अनंत चर्तुदर्शी पर सरकार ने दो दिन के लिए प्रदेशभर में नॉनवेज (मांसाहारी) बेचने की दुकानों और बुचडख़ानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसमें अंडा बेचने वालों को भी शामिल किया है।

स्वायत्त शासन विभाग से जारी आदेशों में 28 अगस्त गुरुवार को पर्यूषण पर्व और 6 सितंबर शनिवार को अनंत चर्तुदर्शी पर नॉनवेज की दुकानें बंद रखने के लिए कहा है। इस बार आदेशों में अंडे की दुकानों को भी सरकार ने बंद रखने का फैसला किया है। अंडे की रेहड़ी पर भी रहेगी पाबंदी प्रदेशभर में अब तक इन दो पर्वों पर हर साल केवल बुचडख़ानों (जहां जानवर काटते है), कच्चा मांस बेचने वाली दुकानों के साथ-साथ मटन-चिकन बेचने वाली दुकानों को भी बंद रखा जाता था। अंडे बेचने वाली दुकानों और रेहड़ी (ठेले) को बंद नहीं किया जाता है। लेकिन धार्मिक संगठनों द्वारा की गई मांग को के चलते सरकार ने इस बार अंडे बेचने वालों पर भी पाबंदी का फैसला किया है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर शहर में ही एक हजार से ज्यादा अंडे बेचने (जहां अंडा पकाकर दिया जाता है) वालों की दुकानें और रेहड़ी संचालित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश