Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सोमवार को आपराधिक किस्म के पांच अपराधियाें पर उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई की है।
जाे अपराधी जिला बदर हुए हैं, उनमें अनिल राजपूत पुत्र रामपाल, निवासी बिलरख थाना राठ, आकाश बसोर पुत्र राजकिशोर, निवासी ग्राम नदना थाना राठ, दीपेन्द्र कुमार ऊर्फ भूरा राजपूत निवासी ग्राम मगरौठ, नीलेन्द्र उर्फ नीलू निवासी ग्राम पहरा और सतेन्द्र कुमार राजपूत निवासी ग्राम परछा शामिल है। जिला बदर किए गए इन पांच अपराधियाें को जिलाधिकारी ने छह माह के लिए जिले से निष्कासित किया है। यह आदेश भी दिए हैं कि निष्कासन की अवधि में वह जनपद की सीमा में प्रवेश न करें। जिले से बाहर जहां वह निवास करेंगे वहां का पता जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय एवं वहां के थाने को देंगे। साथ ही वहां पर किसी प्रकार शस्त्र या हथियार लेकर नहीं चलेंगे।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा