ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार तमन्ना-डायना की वेब सीरीज़ 'डू यू वॉन्ट पार्टनर'
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब उन्होंने डिजिटल दुनिया में एक और धमाकेदार एंट्री कर ली है। उनकी नई वेब सीरीज़ ''डू यू वॉन्ट पार्टनर'' का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इस रोमांचक और दिलचस्प
तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी - फाइल फोटो


अभिनेत्री तमन्ना भाटिया लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब उन्होंने डिजिटल दुनिया में एक और धमाकेदार एंट्री कर ली है। उनकी नई वेब सीरीज़ 'डू यू वॉन्ट पार्टनर' का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इस रोमांचक और दिलचस्प वेब शो के निर्माता हैं करण जौहर, जो हमेशा अपने ग्लैमरस और दमदार कंटेंट के लिए जाने जाते हैं।

इस सीरीज़ में तमन्ना के साथ डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। मेकर्स ने हाल ही में इसका पहला पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें दोनों चश्मा लगाए बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं। पोस्टर सामने आते ही दर्शकों में इस शो को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

रिलीज़ डेट हुई फाइनल

'डू यू वॉन्ट पार्टनर' का प्रीमियर 12 सितंबर 2025 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। यह शो ओटीटी पर करण जौहर और उनकी टीम का एक और बड़ा दांव माना जा रहा है, जिसमें ग्लैमर, ड्रामा और रिश्तों का नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। वहीं तमन्ना और डायना के अलावा इस सीरीज़ में नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नीरज काबी और रणविजय जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इतनी बड़ी और स्टारकास्ट अपने आप में इस सीरीज़ की खासियत है और दर्शकों को एक अलग तरह का अनुभव देने का वादा करती है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे