कर्मचारी की हत्या के आरोप में पूर्व कांग्रेस विधायक को पुलिस ने किया अरेस्ट
उरई, 25 अगस्त (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक पूर्व कर्मचारी की निर्मम हत्या के मामले में सोमवार को वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में बसपा के एक अन्य पूर्व
पुलिस की हिरासत  में आरोपी


उरई, 25 अगस्त (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक पूर्व कर्मचारी की निर्मम हत्या के मामले में सोमवार को वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में बसपा के एक अन्य पूर्व विधायक और उनके बेटे को भी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

बता दें कि, रामप्रसाद अहिरवार और अन्य आरोपितों पर उनके ही पूर्व कर्मचारी जितेंद्र की हत्या का आरोप है। इस मामले के एक अन्य प्रमुख आरोपी अमित बाल्मीकि ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसी मामले में बसपा के पूर्व विधायक अजय उर्फ पंकज अहिरवार और उनके पुत्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

मामला जालौन के कोंच थाना क्षेत्र का है। बीते 9 अगस्त को कथित तौर पर पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार, बसपा पूर्व विधायक अजय अहिरवार, उनके पुत्र और अमित बाल्मीकि सहित कई लोगों ने एक साथ मिलकर जितेंद्र नामक एक युवक की निर्मम पिटाई की। जिससे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। सबसे पहले, बसपा के पूर्व विधायक अजय उर्फ पंकज अहिरवार और उनके पुत्र को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। फिर मुख्य आरोपित रामप्रसाद अहिरवार और अमित बाल्मीकि फरार हो गए। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने जोर-शोर से अभियान चलाया। पुलिस ने रामप्रसाद अहिरवार के गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इसी बीच, आरोपी अमित बाल्मीकि ने कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। लगातार चल रहे छापेमार ऑपरेशन और सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों की तहकीकात की जा रही है। उन्हें अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई तक जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा