दुष्कर्म मामले में पच्चीस हजार का इनामी बाल अपचारी गिरफ्तार
प्रयागराज, 25 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जनपद में फाफामऊ थाने की पुलिस टीम ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी बाल अपचारी को बेला के कछार से सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त
प्रयागराज के फाफामऊ थाने की फोटो


प्रयागराज, 25 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जनपद में फाफामऊ थाने की पुलिस टीम ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी बाल अपचारी को बेला के कछार से सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर ने बताया कि फाफामऊ कर्जन ब्रिज के पास गत दिनों हुई सामूहिक दुष्कर्म मामले में वारदात के बाद से फरार पच्चीस हजार के इनामी बाल अपचारी को पुलिस टीम ने फाफामऊ बेला के कछार से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर साइकिल बरामद किया है। उसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए बच्चे को बाल सुधार गृह भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल