यूपी के बरेली में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत पांच गिरफ्तार
बरेली, 25 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की थाना इज्जतनगर पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए महिला समेत पांच आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने साेमवार काे प्रेसवार्ता में बताया
थाना पुलिस की गिरफ़्त में गैंग सदस्य


बरेली, 25 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की थाना इज्जतनगर पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए महिला समेत पांच आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने साेमवार काे प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए गिरोह के पास से छह मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो (यूपी 25 सीपी 0020) बरामद हुई है। गिरोह का सरगना आकाश है, जिसने अपने साथियों के साथ भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर अवैध वसूली की योजना बनाई थी। गिरोह की मुख्य सदस्य हनी उर्फ नेहा खान फोन पर बातचीत कर युवकों को अपने जाल में फंसाकर होटल या सुनसान जगह बुलाती थी। वहां पहले से मौजूद आकाश, गुड्डू बंजारा, अवधेश और मिथलेश पीड़ित को घेरकर धमकाते थे।

ताजा मामले में आरोपिताें ने अमित राठौर नाम के युवक को होटल सहगल बुलाया और बाद में स्कॉर्पियो में डालकर मिनी बाईपास रोड ले गए। वहां मारपीट कर उसका वीडियो-फोटो वायरल करने तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की गई। मजबूर होकर पीड़ित ने 30 हजार रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी दे दी।

पुलिस ने दबिश देकर पांचों आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी मोहित मिश्रा व दो अन्य अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार