राजस्थान में जन सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार का बड़ा फोकस डीजीपी राजीव शर्मा ने डूंगरपुर में ली रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक
डूंगरपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को डूंगरपुर पुलिस लाइन सभागार में उदयपुर रेंज की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। क
बेठक में मौजूद सम्भाग स्तरीय व जिलास्तरीय पुलिस अधिकारी


पुलिस लाइन सभागार में बेठक लेते हुए डीजीपी


डूंगरपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को डूंगरपुर पुलिस लाइन सभागार में उदयपुर रेंज की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। करीब आठ घंटे चली इस बैठक में अपराध नियंत्रण, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा, लंबित प्रकरणों और नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

डीजीपी शर्मा ने निर्देश दिया कि झूठे प्रकरण दर्ज कराने वालों पर सख्त कार्यवाही हो, ताकि पुलिस का समय और ऊर्जा व्यर्थ न जाए। उन्होंने कहा कि हर केस की जांच निष्पक्ष और ईमानदारी से की जाए। शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए दोषियों की संपत्ति अटैच करने और जब्ती की रिपोर्ट तैयार करने को कहा।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने, रिफ्लेक्टर लगाने, झाड़ियों की कटाई और ओवरस्पीडिंग पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साइबर क्राइम पर तेजी से कार्यवाही कर प्रत्येक जिले में कम से कम तीन प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात करने पर जोर दिया।

बैठक में हार्डकोर अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने, महिला अत्याचार व पोक्सो प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई, फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के प्रभावी उपयोग और नए आपराधिक कानूनों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

इस अवसर पर उदयपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव, डीआईजी (कार्मिक) कुंवर राष्ट्रदीप सहित उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारी मौजूद रहे। बैठक से पूर्व डीजीपी शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष