साइबर सेक्सटॉर्शन गैंग के दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल
लड़की बनकर फंसाते थे ,पुलिस अधिकारी बनकर वसूलते थे रुपये झांसी, 25 अगस्त (हि.स.)। रक्सा थाना पुलिस ने साइबर सेक्सटॉर्शन गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने गैंग के दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से आईडी बनाक
पुलिस गिरफ्त में आरोपी


लड़की बनकर फंसाते थे ,पुलिस अधिकारी बनकर वसूलते थे रुपये

झांसी, 25 अगस्त (हि.स.)। रक्सा थाना पुलिस ने साइबर सेक्सटॉर्शन गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने गैंग के दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से आईडी बनाकर युवकों से फ्रेंडशिप करते थे और फिर पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे। रविवार देर शाम पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 3 मोबाइल और 5 सिम बरामद की है। ये गैंग लगभग 145 लोगों से 7 लाख से ज्यादा रुपए की ठगी कर चुका था।

रक्सा पुलिस ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अमरपुरा गांव निवासी गजराज लोधी (22) पुत्र घनश्याम और खागा गांव निवासी संदीप लोधी (19) पुत्र क्रिस को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से आईडी बना रखी थी। लड़कियों की फोटो भी डालते थे। झांसे में आकर युवक मैसेज करते थे। तब वे बातचीत कर नंबर शेयर कर देते थे। वीडियो कॉल करने के लिए रुपए की डिमांड करते थे। जो लोग पेमेंट कर देते थे तो उनको वीडियो कॉल करते थे। इसमें पहले से डाउनलोड लड़कियों की अश्लील वीडियो चला देते थे। फिर युवकों को भी न्यूड कराकर स्क्रीन को रिकॉर्ड कर लेते थे।

पुलिस अफसर बनकर ब्लैकमेल

युवकों की न्यूड वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी बनकर युवकों को फोन करते थे। कहते तेरी न्यूड वीडियो आई है। कार्रवाई करने के नाम पर धमकाते थे। जब युवक गिड़गिड़ाने लगते तो उनसे कार्रवाई न करने की एवज में मोटी रकम वसूलते थे। पेमेंट गूगल पे, फोन पे, एयरटेल पेमेंट आदि माध्यम से लेते थे। आरोपी अपने नंबर की डीपी पर पुलिस अफसर की फोटो लगाए रखते थे, ताकि किसी को संदेह न हो। ठगी का गिरोह चलाने के लिए आरोपियों ने फर्जी सिम खरीदी थी। इसको लेकर लगातार पीड़ित पुलिस से शिकायत कर रहे थे।

इनका है कहना

रक्सा थानाध्यक्ष राहुल सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ रक्सा थाना में बीएनएस एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया