Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। राजधानी जयपुर में मंगलवार और बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश जी मन्दिर में भारी संख्या में दर्शनार्थियों का आवागमन रहेगा। इसके चलते यातायात के सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए यातायात व्यवस्था की गई है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
पार्किंग एवं नो-पार्किंग व्यवस्था
टोंक रोड एवं भवानी सिंह रोड की तरफ से आने वाले सभी दर्शनार्थी अपने वाहनों की पार्किंग सुबोध कॉलेज के अन्दर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कर सकेंगे।
जे.एल.एन. मार्ग, शांति पथ जवाहर नगर की तरफ से आने वाले सभी दर्शनार्थी अपने वाहनों की पार्किंग राजस्थान यूनिवर्सिटी कैम्पस के अन्दर पार्क कर सकेंगे। गोविन्द मार्ग, रामनिवास बाग की तरफ से, परकोटे से आने वाले सभी दर्शनार्थी अपने वाहनों की पार्किंग धर्म सिंह सर्किल से मोती डूंगरी रोड, आरोग्य पथ से पुलिस मेमोरियल के पहले जे.एल.एन. मार्ग की सर्विस लेन में एक लाईन में पार्क कर सकेंगे।
आरोग्य पथ से गांधी सर्किल तक (जे.एल.एन. मार्ग) मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।पृथ्वीराज टी. पाईन्ट से रामबाग चौराहा तक (टोंक रोड) मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।त्रिमूर्ति सर्किल से राजापार्क चौराहा तक गोविन्द मार्ग पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।रामबाग चौराहा से जे.डी.ए. चौराहा तक, जे.डी.ए. चौराहा से तुलसी सर्किल तक वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
डायवर्जन व्यवस्था
दिनांक मंगलवार को सुबह 11 बजे से बुधवार को आयोजन समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्किल से जे.डी.ए. चौराहा तक, आर.बी.आई. तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड, धर्मसिंह सर्किल से गणेश मंदिर की तरफ वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। वाहनों को आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्गों पर डायवर्ट किया जायेगा।
आर.बी.आई. तिराहे की तरफ से आकर नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को यातायात का अधिक दबाव होने पर नारायण सिंह तिराहा से सीधा पृथ्वीराज टी. पाईन्ट की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।गांधी सर्किल से जे.डी.ए. चौराहा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को यातायात का अधिक दबाव होने पर गांधी सर्किल से गांधी नगर मोड़ व रॉयल्टी तिराहा(अरण्य भवन) की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। रामबाग चौराहा से जे.डी.ए. चौराहा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को यातायात का अधिक दबाव होने पर रामबाग चौराहा से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।टोंक रोड पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर पृथ्वीराज टी. पॉइंट से रामबाग चौराहा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर पृथ्वीराज रोड पर संचालित किया जायेगा।पोलो सर्किल से रामबाग चौराहे की तरफ यातायात का अधिक दबाव होने पर पोलो सर्किल से आवश्यकतानुसार यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
बसों का परिचलन
टोंक रोड पर यातायात का अधिक दबाव होने पर गोपालपुरा की तरफ से यादगार तिराहा की तरफ आने वाली बस/मिनी बसों को लक्ष्मी मंदिर से सहकार मार्ग पर संचालित किया जायेगा।टोंक रोड पर यातायात का अधिक दबाव होने पर यादगार तिराहा की तरफ से गोपालपुरा की तरफ जाने वाली बस/मिनी बसों को अशोका टी. पॉइन्ट से अशोक मार्ग पर संचालित किया जायेगा।दिल्ली रोड से सिंधी कैम्प बस स्टैंड आने वाली रोडवेज की बसें चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होते हुए रोड नंबर 14 पुलिया से सर्विस रोड से सीकर रोड, चौमूं तिराहा, पानीपत, चिंकारा, कलेक्ट्री सर्किल, खासा कोठी होकर सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड आ सकेगी।सिन्धी कैंप बस स्टैण्ड से दिल्ली एवं आगरा रोड की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसें वनस्थली मार्ग से गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एम.आई. रोड़, गुरुद्वारा मोड़, टी.पी. नगर होकर दिल्ली रोड पर जा सकेगी।
आगरा रोड़ से सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड आने वाली रोडवेज की बसे आगरा रोड से रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, झालाना रोड से केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 3 के पास तिराहा, ओ.टी.एस. चौराहा, बजाज नगर तिराहा से बजाज नगर थाने के सामने, टोंक फाटक पुलिया के नीचे से लक्ष्मी मन्दिर तिराहा, सहकार मार्ग, बाईस गोदाम, चौमूं हाउस चौराहा, गवर्मेन्ट प्रेस, गवर्मेन्ट हॉस्टल होकर सिन्धी कैंप बस स्टैंड आ सकेगी।
मेले के दौरान जे.सी.टी.एस.एल. द्वारा श्री गणेश जी मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों को आवागमन हेतु जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग से त्रिमूर्ति सर्किल तक एवं मालवीय नगर पुलिया से जे.डी.ए. चौराहा तक बस सेवा उपलब्ध करवाई जायेगी।
दिव्यांग एवं वृद्धजनों के आयोजन में आने की सुविधा हेतु पार्किंग स्थलों से मंदिर तक आवागमन हेतु मंदिर प्रशासन द्वारा निशुल्क ई-रिक्शाओं की सुविधा की गई है। जवाहरलाल नेहरू मार्ग (जे.एल.एन. मार्ग)पर दर्शनार्थियों के अधिक दबाव को देखते हुए मानसरोवर, सांगानेर एवं जगतपुरा क्षेत्र से परकोटे में आवागमन करने वाले वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि अधिक से अधिक टोंक रोड का उपयोग करें।
आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानांतर मार्गों का प्रयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश