Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह के सरगना अर्जुन प्रकाश को काठमांडू भागने के दाैरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। वह करीब दो महीने से फरार चल रहा था। यह गिरोह भारत से विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर तकनीकी सहायता के नाम पर धोखाधड़ी करता था।
सीबीआई ने मई में ऑपरेशन चक्र के तहत इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था। सीबीआई ने इस मामले में एफबीआई, ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर कार्रवाई की थी।
इसी साल मई में एफआईआर दर्ज करने के बाद नोएडा में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। नोएडा स्थित 'फर्स्ट आइडिया' नाम का एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ था। यह कॉल सेंटर यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों के लोगों से तकनीकी सहायता के नाम पर ठगी करता था।
छापे में डिजिटल सबूत और उपकरण जब्त किए गए थे और एक अन्य आरोपित को उसी समय गिरफ्तार किया था। अर्जुन प्रकाश इस कॉल सेंटर का संस्थापक और संचालक था और ठगी से कमाई गई रकम का मुख्य लाभार्थी भी वही था। मामला सामने आने के बाद से वह फरार था और जांच एजेंसियों को लगातार चकमा दे रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर