आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 31 को जयपुर में
जुटेंगे प्रदेशभर के कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 31 को जयपुर में


जयपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। आम आदमी पार्टी राजस्थान का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे से राजधानी जयपुर के नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब पर आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रदेशभर के सभी कार्यकर्ता, पूर्व पदाधिकारी सहित सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे। गौरतलब है कि 14 अगस्त को प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने प्रदेश की सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिया था।

धीरज टोकस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में विभिन्न जिलों के दौरे करने के बाद मिले फीडबैक के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श कर प्रदेश संगठन को भंग किया गया था और अब संगठन को धरातल पर मजबूत करने के लिए नवीन संगठन की रूपरेखा 31 अगस्त से राजधानी जयपुर से रखी जाएगी। इस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को नए सिरे से काम करने, नई कार्यकारिणी गठन होने से पूर्व कुछ सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी देकर कार्य शुरू करने की घोषणा की जाएगी। साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती और सक्रियता के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश