यूपी के हमीरपुर में किशाेरी से दुष्कर्म
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की रिपोर्ट हमीरपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी किशोरी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। सोमवार को पीड़ित किशो
यूपी के हमीरपुर में किशाेरी से दुष्कर्म


- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की रिपोर्ट

हमीरपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी किशोरी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। सोमवार को पीड़ित किशोरी के पिता ने थाने में आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी गई है।

मुस्करा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक पिता ने सोमवार को थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार शाम उसकी 16 वर्षीय बेटी कक्षा 11 की छात्रा है, जो घर से कहीं चली गई थी। कुछ समय बाद समय लगभग शाम सात बजे सूचना मिली कि उनकी बेटी एक गुप्ता के मकान में लड़के के साथ अंदर है। सूचना पर किशोरी के मां-बाप वहां पहुंच गए। दरवाजा खटखटाने पर बामुश्किल दरवाजा खुला तो उस घर के अंदर से थानाक्षेत्र के दामुपुरवा गांव निवासी निखिल राजपूत उन्हें देखकर भाग खड़ा हुआ। बेटी बदहवास हालत में थी, जिसे घर ले जाकर पूछताछ की। बेटी ने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना की जानकारी परिवार काे दी। पिता ने बताया कि निखिल पिछले दाे महीने से लगातार बेटी को फोन करके परेशान कर रहा था और जान से मारने की धमकी देते हुए बेटी को डराए धमकाए था। इसका फायदा उठाकर निखिल किशोरी को गुप्ता के मकान में ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़ित के पिता ने तहरीर देकर पुलिस से आराेपिताें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने सोमवार को बताया कि दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर निखिल राजपूत के विरुद्ध दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और डराने धमकाने जैसी संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा