मसूरिया मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब
बाबा रामदेव मंदिर में बीज पर 108 ज्योत से हुई महाआरती जोधपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक समरसता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव (अवतरण दिवस) सोमवार को भाद्रपद शुक्ल द्वितीया (बीज) पर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अलसुबह मसूरिया स्थित बाबा
jodhpur


बाबा रामदेव मंदिर में बीज पर 108 ज्योत से हुई महाआरती

जोधपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक समरसता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव (अवतरण दिवस) सोमवार को भाद्रपद शुक्ल द्वितीया (बीज) पर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अलसुबह मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ महाराज के समाधि मंदिर में पंचामृत अभिषेक के बाद 108 ज्योत से श्रृंगार महाआरती हुई। मंगला आरती के दौरान बड़ी तादाद में लोग बाबा के दर्शन करने पहुंचे। गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित देश व प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे बाबा के हजारों भक्तों ने महाआरती के दर्शन किए। शृंगार आरती के दर्शन के लिए देर रात से ही बाबा रामदेव के भक्त कतार में खड़े नजर आए। इस अवसर पर मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान हुए।

मसूरिया बाबा मंदिर की व्यवस्था संभालने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि सुबह मंदिर में 108 ज्योत से मंगला आरती की गई। यहां बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की गुफा और बाबा रामदेव मंदिर में महाआरती की गई। मंगला आरती से पूर्व मेला प्रांगण में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मसूरिया पहाड़ी स्थित बाबा रामदेव मंदिर में रविवार रात से जातरूओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। सोमवार तडक़े महाआरती शुरू होने से पूर्व ही हजारों लोग कतारों में लग गए। मंदिर से काफी दूरी तक लम्बी कतार लगी रही। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस लोगों को नियंत्रित करने की मशक्कत में जुटी रही। हाथों में पताका थामे बाबा के जयकारे लगाते हुए भक्त देश के विभिन्न हिस्सों से जोधपुर पहुंचे।

जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में ध्वजारोहण

राइका बाग स्थित जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य व पूर्व नरेश गजसिंह व हेमलता राजे के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण के साथ नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी सुरेश बुगालिया ने की। जेडीए के पूर्व चेयरमैन प्रो. महेंद्रसिंह राठौड़़, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा, महापौर कुंती परिहार, डॉ. नारायण सिंह माणकलाव, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, इकबाल खान अतिथि के रूप में मौजूद थे। सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह विधि-विधान से अखंड कीर्तन सप्ताह (खड़ी सप्ताह समारोह) का शुरू होगा। इसमें सात दिनों तक अनवरत खड़े रहकर भजन, कीर्तन, सत्संग व धार्मिक अऩुष्ठानों के साथ लोक देवता बाबा रामदेव व रानी नेत्तल की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी।

बाबा रामदेव की ध्वजा यात्रा निकाली

भोमियाजी ग्रुप द्वारा बाबा रामदेव की ध्वजा एवं घोड़े की यात्रा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। सेवादारी मनोज केसवानी ने बताया कि इस यात्रा से पहले अरिहंत आंचल से प्रतिवर्ष की भांति बाबा की ध्वजा एवं घोड़े की महाआरती की गई जिसमेंसभी सदस्यों ने बढ़ चढक़र भाग लियाञ आरती के पश्चात यात्रा प्रारंभ की गई जो मसूरिया स्थित बाबा के मंदिर में पहुंची जिसमें मुख्य सेवाएं मनोज केसवानी, नवरत्न धवन, दिनेश हरनानी, पूजा हरनानी, मुकेश सोनी, खुशी एवं हेमू ने दी।

सेवा शिविर व रामरसोड़े शुरू

बाबा की बीज पर शहर में कई स्थानों पर जातरूओं की सेवार्थ शिविर व रामरसोड़े भी शुरू हुए। रेलवे स्टेशन के सामने सहकारी बाजार के बाहर रामदेवरा आने जाने वाले जातरूओं के लिए सूर्यनगरी सेवा समिति जोधपुर द्वारा आज महामंडलेश्वर डॉ. शिव स्वरूपानंद सरस्वती, समाजसेवी हरि गोपाल राठी एवं नंदकिशोर शाह के आतिथ्य में शिविर शुरू किया गया। मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने बताया कि इस अवसर पर दिनेश मूथा, विमल राठी, कैलाश गुप्ता, केवलचंद सालेचा, गजेंद्र राठी, कमल सोनी, ओमप्रकाश बिडला, शिव शाह सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

रावण का चबूतरा मैदान में भजन संध्या आज

बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को बाबा की बीज के पावन अवसर पर रावण का चबूतरा मैदान में रात नौ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने बताया कि इस भजन संध्या में मोईनुद्दीन मनचला, अनिल देवड़ा, संजय पंचारिया, राधेश्याम भाट भजनों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही सुआ कालबेलिया, खाटू सपेरा, लीला कालबेलिया व कविता सपेरा व बाबू नाथ सहित अन्य लोक कलाकार कला का प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश