Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान फ़ोटो फेस्टिवल के अंतर्गत और जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से जयपुर में एक बार फिर बहुप्रतीक्षित नज़र फोटो एग्ज़ीबिशन का आयोजन नई ऊर्जा और व्यापक भागीदारी के साथ किया जा रहा है। एग्जीबिशन में विजिटर्स के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स भी काफी रूचि दिखा रहे हैं। एग्जिबिशन के दूसरे दिन वाइल्डलाइफ़ फोटोग्राफी पर ज्ञानवर्धक सेशन आयोजित किया गया। वाइल्डलाइफ़ फोटोग्राफी विशेषज्ञ सुरेंद्र सिंह चौहान ने स्टूडेंट्स और विजिटर्स के साथ संवाद किया और अपना ज्ञान साझा किया। इस अवसर पर स्वर्गीय चंद्रशेखर कुमावत की स्मृति में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्रदान किए गए। जर्नलिस्ट श्रेणी में यह अवॉर्ड इंदौर से कैलाश सोनी और वहीं, वरिष्ठ फोटोग्राफर श्रेणी में जयपुर से रमेश वर्मा और सुभाष शर्मा को प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें सिविल लाइंस से विधायक, श्री गोपाल शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, एग्जीबिशन के दौरान पोएट्री सेशन 'नजर-ए-मजलिस' का भी आयोजन किया गया। दूसरे दिन कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, इनमें हेरिटेज मेयर, कुसुम यादव; रिटायर्ड आईपीएस, समीर सिंह; होटल सफारी के डायरेक्टर, राघव गोयल; सुमित्रा गहलोत, हिमांशी गहलोत आदि शामिल थे।
इस अवसर पर एग्जीबिशन की संरक्षक, रेणुका कुमावत ने बताया कि स्टूडेंट्स विशेष रूप से एग्ज़ीबिशन में प्रदर्शित पुराने और दुर्लभ कैमरों को देखने, उनके साथ सेल्फी लेने और उनके इतिहास व तकनीक के बारे में जानकारी जुटाने में उत्साहित हैं। इसके साथ ही एग्जीबिशन के दौरान आने वाले सभी विजिटर्स और प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप कूपन प्रदान किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि यह तीन दिवसीय एग्जिबिशन भारतवर्ष के फोटोग्राफी प्रेमियों और पेशेवरों के लिए एक अनूठा मंच प्रदान कर रहा है। 26 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस एग्जीबिशन में 362 से अधिक प्रतिभागी और 680 से अधिक उत्कृष्ट तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। यह एकमात्र ऐसा फेस्टिवल है जहां प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भारतवर्ष के फोटो पत्रकार, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, फोटोग्राफी के छात्र और पेशेवर फोटोग्राफर भी हिस्सा लेते हैं। इसमें 8 से अधिक देशों और 12 से अधिक राज्यों के कलाकार अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवा चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश