होशियारपुर हादसे में मृतकों को दो-दो लाख देगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार काे होशियारपुर जिले के मंडियाला गांव में हुए भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें एलपीजी टैंकर में विस्फोट होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। घ
होशियारपुर हादसे में मृतकों को दो-दो लाख देगी पंजाब सरकार


चंडीगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार काे होशियारपुर जिले के मंडियाला गांव में हुए भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें एलपीजी टैंकर में विस्फोट होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। उन्होंने अकाल पुरख से प्रार्थना की, कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में शाश्वत स्थान प्रदान करें और परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

सीएम

भगवंत सिंह मान ने बताया कि जिला प्रशासन को सभी घायलों के मुफ्त इलाज को सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा