आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रही महिला समेत चार बदमाश गिरफ्तार
फरसे, तमंचा, कारतूस व कार बरामद गाजियाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। थाना विजयनगर पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान एक महिला समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कार में सवार होकर एक महिला से बदला लेने के उद्देश्य से हमला करने के उद्देश्य से जा
आरोपी पुलिस गिरफ्त में


फरसे, तमंचा, कारतूस व कार बरामद

गाजियाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। थाना विजयनगर पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान एक महिला समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कार में सवार होकर एक महिला से बदला लेने के उद्देश्य से हमला करने के उद्देश्य से जा रहे थे। इनके कब्जे से 2 फरसे, एक तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस एवं कार बरामद हुए हैं।

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना विजयनगर पुलिस शनिवार को प्रताप विहार में चेकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध अवस्था में आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार नहीं रुके तथा कार को दाहिनी ओर मोड़कर आर्मीग्राउण्ड कट की तरफ भागने लगे । जिससे कार डिवाइडर में टकराकर क्षतिग्रस्त होकर रूक गयी । कार सवार बदमाशों ने पुलिस को अपनी ओर आता देख पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस ने अपने आप को बचाते कार सवार बदमाश को मौके पर घेर लिया तथा गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में राहुल निवासी सापला थाना सापला जनपद रोहतक हरियाणा,सौरभ निवासी गुम्मनहेडा थाना छावला दिल्ली ,बन्टी उर्फ कालू निवासी निकट मेला ग्राउण्ड सापला थाना सापला जनपद रोहतक हरियाणा व तनुष्का पत्नी बाल्मिकी पार्क सैक्टर – 12 प्रतापविहार थाना विजयनगर गाजियाबाद है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि कुछ दिन पहले तनुष्का का झगड़ा आर्मीग्राउण्ड में एक महिला से हो गया था , जिसका बदला लेने के लिये आज ये उसके घर जा रहे थे कि आपके द्वारा हम लोगों को पकड़ लिया गया । इन सभी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली