Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ का भूमि विकास बैंक रोल मॉडल बनेगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। चित्तौड़गढ़ भूमि विकास बैंक ऋण वसूली में प्रदेश में पहले पायदान पर है तो देश में भी इसे अग्रणी बनाने के प्रयास जारी है। इसके अलावा डिजिटल बैंकिंग प्रणाली के प्रयास हैं। भूमि विकास बैंक किसानों को एक करोड़ रुपये के लाभांश का वितरण करने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। यह बात चित्तौड़गढ़ भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बद्रीलाल जाट सिंहपुर ने शनिवार को मीडिया से कही।
उन्होंने कहा कि भूमि विकास बैंक चित्तौड़गढ़ ऋण वसूली के मामले में पूरे प्रदेश में अच्छा काम किया है। बैंक की ऋण वसूली करीब 87% से भी ज्यादा है। विगत पांच वर्षों में राज्य में सर्वाधिक ऋण वितरण भी किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2500 लाख के लक्ष्यों के विरुद्ध 2359.27 लाख का ऋण वितरण किया है, जो लक्ष्यों का 94.3 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष में 2025-26 में 3300 लाख के लक्ष्य प्राप्त हुवे हैं। वहीं एक अप्रैल 2025 से 31 जुलाई तक 2037.21 लाख रुपए का ऋण वितरण किया जा चुका है। भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू कर किसानों को समृद्ध बनाने का कार्य कर रहे हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में बैंक की आठ शाखाएं हैं, जिन्हें डिजिटल कर रहे हैं। वहीं। रविवार को होने वाले लाभांश वितरण समारोह में प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, सुरेश धाकड़, अर्जुन जीनगर के अलावा सहकारिता के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।
चेक से भी होगा भुगतान
चेयरमैन बद्रीलाल जाट सिंहपुर ने बताया कि पहली बार प्रदेश में भूमि विकास बैंक लाभांश का वितरण डिजिटल करने जा रहा है। इसके अलावा भी किसानों को लाभांश का वितरण चेक से भी होगा। इसको लेकर आवश्यक सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
राज्य सरकार को देंगे 10 लाख का चेक
चेयरमैन जाट ने बताया कि चित्तौड़गढ़ बैंक राज्य में ऐसा बैंक है जो वर्ष 2006-07 से लगातार लाभांश का वितरण कर रहा है। अब तक 5 करोड़ 63 हजार रुके का लाभांश वितरण हो चुका है। वहीं रविवार को भी समारोह में 2022 से 24 का लाभांश 6300 किसानों को 90.12 लाख का वितरण किया जा रहा है। इसमें से राज्य सरकार को 10.3 लाख के लाभांश का चेक दिया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल