Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 22 अगस्त (हि.स.)। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज के दिन को काला दिन बताते हुए पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार को लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार कहा है। उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार पुलिस के दमन के जरिए सुनील जाखड़ को लोगों की बात करने से रोक नहीं सकती।
पंजाब भाजपा अध्यक्ष आज अबोहर से बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के गांव रायपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए जा रहे कैंप में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोकने के लिए हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्होंने सड़क पर ही धरना दे दिया। धरने के दौरान सुनील जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और लोगों, खासकर गरीब लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा रही है, जिसका खामियाजा आम गरीब लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करना कोई गुनाह नहीं है और भारतीय जनता पार्टी इसी संदर्भ में गांव-गांव जाकर कैंप लगा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार को यह स्वीकार नहीं हुआ और पार्टी के कैंपों को अवैध तरीके से रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचने से रोका जा रहा है, वही गरीब लोग इस सरकार को आगामी चुनावों में सत्ता से बेदखल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजाब में 22 लाख लाभार्थी थे, लेकिन इस सरकार द्वारा सही तरीके से कार्रवाई न किए जाने के कारण यह संख्या घटकर केवल 8.5 लाख रह गई।
इसी तरह, हरियाणा में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजाब से अधिक कार्ड बने हैं, जबकि हरियाणा की आबादी पंजाब से कम है, जो यह साबित करता है कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचा रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए जा रहे कैंपों को रोकने की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की यह कार्रवाई पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और अवैध है। उन्होंने कहा कि पार्टी इसके लिए हाई कोर्ट भी जाएगी और किसी भी हालत में लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए जा रहे कैंप बंद नहीं होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा