ईडी की कार्रवाई : गोवा में कैसिनो चलाने वाले कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी
अवैध ऑनलाइन-ऑफलाइन सट्टेबाजी पर बेंगलुरू में शुरू हुई ईडी की कार्रवाई जोधपुर पहुंची जोधपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। गोवा में कैसिनो कारोबार चलाने वाले मूलत: बाड़मेर के नौसर जोधपुर स्थित घर व अन्य ठिकानों पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने
jodhpur


अवैध ऑनलाइन-ऑफलाइन सट्टेबाजी पर बेंगलुरू में शुरू हुई ईडी की कार्रवाई जोधपुर पहुंची

जोधपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। गोवा में कैसिनो कारोबार चलाने वाले मूलत: बाड़मेर के नौसर जोधपुर स्थित घर व अन्य ठिकानों पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने छापेमारी की है। विभाग की टीमें समूह की व्यावसायिक गतिविधियों और संदिग्ध लेनदेन की जांच में जुटी है। जोधपुर में की यह कार्रवाई बेंगलुरू में शुरू हुई ईडी की कार्रवाई से जुड़ी है, जिसमें देशभर में करीब तीस ठिकानों पर छानबीन की जा रही है। इनमें जोधपुर के तीन ठिकाने भी शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े मामले में देशभर में छापेमारी अभियान चलाया है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधायक और अन्य के मामले में चलाई गई इस कार्रवाई में गोवा के प्रसिद्ध कैसिनो कारोबारी के ठिकानों सहित कुल 30 स्थानों पर तलाशी ली गई।

कारोबारी बाड़मेर जिले के नौसर के रहने वाले है और वर्तमान में जोधपुर रहते है। ईडी बेंगलुरु जोनल कार्यालय द्वारा संचालित इस अभियान में चित्रदुर्ग जिले में छह परिसर, बेंगलुरु शहर में दस परिसर, जोधपुर में तीन परिसर, हुबली में एक परिसर, मुंबई में दो परिसर और गोवा में आठ परिसर (जिनमें पांच कैसिनो शामिल हैं) पर कार्रवाई की गई।

तीन ठिकानों पर दी रेड :

जोधपुर में ईडी की टीमों ने कुल तीन ठिकानों पर कार्रवाई की है। इनमें भगत की कोठी विस्तार योजना स्थित मुख्य बंगला और शास्त्री नगर क्षेत्र में स्थित अन्य संपत्ति शामिल है। राठौड़ गोवा में मैजिस्टिक प्राइड कैसिनो के नाम से बड़ा कैसिनो कारोबार संचालित करते हैं। यह गोवा का सबसे बड़ा ऑफ-शोर कैसिनो बताया जाता है। इसके अलावा वह कई कंपनियों के निदेशक हैं, जिनमें होटल्स, इंफ्रावेंचर, सोलर एनर्जी कंपनियां भी शामिल हैं।

गरीब परिवार का बेटा कैसिनो से बना करोड़पति

सूत्रों के अनुसार वह के गरीब परिवार से आते हैं, जो कुछ वर्ष पूर्व नौकरी की तलाश में हुबली पहुंचे थे। वहां एक दुकान पर काम करते हुए कैसिनो के प्रति झुकाव बढ़ा और उसी को अपना व्यवसाय बना लिया। कुछ ही वर्षों में उन्होंने इतनी कमाई कर ली, कि करीब 7 महीने पहले अपने परिवार में बेटी की शादी के दौरान रेगिस्तान में 600 लक्जरी टेंट लगाकर चर्चा में आ गए। यह शादी पूरे बाड़मेर-बालोतरा में चर्चा का केंद्र रही थी। इस शादी में कई बड़े राजनेता व उच्चाधिकारी भी शामिल हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश