स्वच्छता की अलख जगाने जोन उपायुक्त कर रहे माइक से जन जागरण
सुबह वार्डो में तो शाम को बाजारों में किया जा रहा निरीक्षण
स्वच्छता की अलख जगाने जोन उपायुक्त कर रहे माइक से जन जागरण


स्वच्छता की अलख जगाने जोन उपायुक्त कर रहे माइक से जन जागरण


जयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर हेरिटेज निगम अधिकारी अब सख्त एक्शन मोड में आ गए है। आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देशों के बाद सभी जोन उपायुक्त जोन क्षेत्र के वार्डो में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान जोन उपायुक्त घर घर जाकर फीडबैक भी ले रहे है, साथ ही आमजन को कचरा हूपर में ही डालने के लिए जागरूक कर रहे है। इसके अलावा शाम को बाजारों में जाकर दुकानों के बाहर डस्टबिन चेक किया जा रहा है। माइक से अनाउंस कर आगाह भी किया जा रहा है कि अगर आपकी दुकान के बाहर डस्टबिन नहीं मिला तो चलानी कार्रवाई की जाएगी। तीन बार के बाद दुकान सीज भी की जाएगी।

किशनपोल जोन में उपायुक्त दिलीप भांभनी ने किया निरीक्षण, गंदगी पाए जाने पर किया 27 हजार का चालान

किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बाजारों में जाकर माइक से दुकानों पर दो डस्टबिन रखने के लिए आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने रामगंज बाजार में लाउडस्पीकर से घोषणा कर सभी व्यापारियों से अपील की, वे अपनी-अपनी दुकानों पर हरा एवं नीला—दोनों डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें। साथ ही यह भी समझाइश दी गई कि आसपास सफाई बनाए रखने में निगम का सहयोग करें, खुले में कचरा न फेंकें तथा कचरे को केवल निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।

निरीक्षण के दौरान जिन दुकानों पर गंदगी व अतिक्रमण पाया गया, उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 27 हजार की राशि वसूल की गई। और भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने के सख्त निर्देश दिए गए।

सिविल लाइन जोन में स्वच्छता जागरूकता अभियान

वहीं सिविल लाइन जोन के उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने सिविल लाइन जोन की टीम के साथ एमआई रोड , स्टेच्यू सर्किल , सरोजनी मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।

इस दौरान दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए कि प्रत्येक दुकान पर दो डस्टबिन रखना अनिवार्य है। कचरा केवल डस्टबिन में ही डालें, सड़क या दुकान के बाहर न फेंके। गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करके नगर निगम की गाड़ियों को ही दें। इस दौरान गंदगी पाए जाने पर आठ हजार रुपए का चालान भी किया गया, साथ ही जिन दुकानों पर अतिक्रमण पाया गया तो उनका भी सामान जप्त किया गया। साथ ही वार्ड 36 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौपाल स्थित खुले डिपो को तुरंत बंद कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों की मॉनिटरिंग की गई।

वहीं, नगर निगम हेरिटेज के उपायुक्त स्वास्थ्य युगांतर शर्मा ने वार्ड नंबर 71 और 72 में चौड़ा रास्ता से होते हुए त्रिपोलिया बाजार में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने के लिए व्यापारियों को प्रेरित भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश