जींद : तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
जींद : 942 ग्राम चरस समेत कार सवार दो काबू, गाड़ी के इजंन छुपा कर लाई जा रही थी चरस
पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।


जींद, 22 अगस्त (हि.स.)। जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नशा तस्करों से पूछताछ कर रही है। सीआईए स्टाफ नरवाना गांव उझाना के निकट आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखे हुए थी। उसी दौरान पुलिस ने शुक्रवार काे संदेह के आधार पर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से चूरा पोस्त बरामद हुआ। जिसका वजन 12 किलोग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान बाबरपुर जिला लुधियाना पंजाब निवासी चमकौर के रूप में हुई। गढ़ी थाना पुलिस ने चालक चमकौर के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

942 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ कर्मी गोहाना रोड पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने संदेह के आधार पर एक कार को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो इंजन में जुराबों में कुछ बंधा दिखाई दिया। जिन्हें खोल कर जांच की तो उसमें चरस पाई गई। जिसका वजन 942 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में कार सवार लोगों की पहचान भारत नगर निवासी नवीन तथा विजय नगर निवासी विकास के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस ने नवीन तथा विकास के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। शुक्रवार को एवीटी इंचार्ज कमल सिंह ने बताया कि दोनों नशा तस्करों से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा