सिरसा-कालांवाली ट्रेन लूटपाट का मामला सुलझा, तीन आरोपित गिरफ्तार
सिरसा, 22 अगस्त (हि.स.)। सिरसा-कालांवाली के बीच ट्रेन में हुई लूटपाट की घटना को रेलवे पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए मोबाइल, चांदी के आभूषण और नकदी सहित वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किए हैं। सिरसा जीआरपी थान
चलती ट्रेन में लूटपाट की घटना का खुलासा करते रेलवे पुलिस।


सिरसा, 22 अगस्त (हि.स.)। सिरसा-कालांवाली के बीच ट्रेन में हुई लूटपाट की घटना को रेलवे पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए मोबाइल, चांदी के आभूषण और नकदी सहित वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किए हैं।

सिरसा जीआरपी थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने कालांवाली में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आरोपिताें की पहचान गांव लक्कड़वाली निवासी कुलवंत सिंह, मनप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने यात्रियों से छीने गए मोबाइल फोन, चांदी का कड़ा ,चांदी की चेन व तीन हजार रुपये नकदी के अलावा वारदात में शामिल एक कापा ,एक लोहे की रॉड पट्टी एवं बेसबॉल डंडा बरामद किया है। आरोपित कुलवंत सिंह व मनप्रीत के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि सिरसा के हरि विष्णु कॉलोनी का पवन कुमार बीती 15 अगस्त को अपने नाना-नानी के साथ हरिद्वार से सिरसा आ रहा था। तब रात्रि करीब पौने 12 बजे बठिंडा से हिसार जाने वाली ट्रेन पर गांव सुखचैन स्टेशन से तीन युवक डंडे व लोहे की रॉड सहित ट्रेन पर चढ़े और उससे मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने उससे 9 हजार रुपये , मोबाइल, चांदी का कड़ा व चेन छीनकर बड़ागुढ़ा रेलवे स्टेशन पर उतरकर फरार हो गए। तब उसने सिरसा पहुंचकर जीआरपी सिरसा को शिकायत दी थी।

घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जीआरपी अंबाला की पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत व हिसार के उप-अधीक्षक कृष्ण कुमार ने 12 सदस्यीय टीम का गठन किया था। जिसमें सिरसा जीआरपी के थाना प्रभारी रणवीर सिंह, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिरसा के निरीक्षक रोहिताश कांटवा के मार्गदर्शन में जीआरपी कालांवाली के चाैकी प्रभारी उप-निरीक्षक भूप सिंह, उप-निरीक्षक मेवा सिंह, सहायक उप-निरीक्षक निहाल सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ,सिपाही जितेंद्र कुमार, सिपाही सुरेंद्र कुमार, सिपाही राजेंद्र कुमार, जीआरपी सिरसा के हेड कांस्टेबल महेश कुमार, आरपीएफ टीओपीडी हिसार टीम में सहायक उप निरीक्षक राम किशन धवन, हेड कांस्टेबल रामेश्वर, कांस्टेबल नवीन सिंह, कांस्टेबल विजेंद्र सिंह को शामिल किया गया था। इस 12 सदस्यीय गठित टीम ने साइबर की टीम की मदद से वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma