Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 22 अगस्त (हि.स.)। सिरसा शहर के एक दुकानदार के बेटा का अपरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों द्वारा राजेंद्रा बैग हाउस के मालिक सुरेंद्र के बेटे यश से अब तक करीब 60 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है।
शुक्रवार को पुलिस काे दिए बयान में शहर की भीम कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी रोड़ी बाजार में राजेंद्रा बैग हाउस के नाम से दुकान है। दुकान में होसल पर स्कूल बैग व अटैची बेचने का काम है। सुरेंद्र का कहना है कि वह पिछले तीन माह से बीमार है, इसलिए उसने दुकान का सारा काम अपने बेटे यश को संभलवा दिया।
सुरेंद्र ने बताया कि उसका बेटे कुछ समय पहले गलत संगत का शिकार हो गया, जिनके साथ उसके बेटे की उठना-बैठना था वे क्रिकेट बुक्की व सट्टे का काम करते हैं। उपरोक्त लोगों ने उसके बटे को अपने जाल में फंसा लिया था। अब उसे पता चला है कि उसका बेटे पिछले कुछ समय में जो दुकान में रोजाना की सेल होती थी, वह राशि उपरोक्त लोगों को दे रहा था। यश अब तक दुकान से करीब 50-60 लाख रुपये उपरोक्त लोगों को दे चुका है। इसके अलावा उसके बेटे ने अपनी मां बैंक खाते से करीब 11 लाख रुपये निकाले जो कि आरोपियों को दिए हैं। उसका बेटा पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। पीडि़त पिता का आरोप है कि उक्त लोग उसके बेटे से नाजायज पैसों की मांग कर रहे थे और दुकान पर आकर उसको धमकी दे रहे थे। 17 अगस्त की रात को उसका बेटा गायब हो गया। उसका मोबाइल भी बंद है। जिस पर उसने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर आरोपी राहुल, पाली, मुके श गोयल, अनीश ठक राल, सचिन हुड्डा व सौरभ मिगलानी के खिलाफ के स दर्ज कि या गया है। जल्द ही लापता यश का पता लगा लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma