Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब छोटीकाशी में राधाष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिरों में इसकी तैयारियां शुरू हो गई। मुख्य आयोजन श्री गोविंद धाम गोविंद देवजी मंदिर में 31 अगस्त को मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में होगा। यहां 27 अगस्त से 31 अगस्त तक बड़े उत्साह एवं श्रद्धा के साथ पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर विविध झांकियां एवं भजन-संकीर्तन सहित अनेक आयोजन संपन्न होंगे।
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि 27 अगस्त को शाम के सत्र में भजन-कीर्तन की प्रस्तुति श्री गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल की ओर से दी जाएगी।
28 अगस्त सुबह बरसाना के सौरभ शर्मा और उनके साथी भजन-कीर्तन करेंगे। शाम को श्री राधा गोविन्द सखी परिवार की महिलाएं किशोरी जी को रिझाएंगी। 29 अगस्त को सुबह श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से और शाम को श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार ट्रस्ट की ओर से भजन कीर्तन होगा। 30 अगस्त को बंगाली महिला मंडल की ओर से अष्टप्रहर नाम संकीर्तन होगा। मुख्य आयोजन 31 अगस्त को होगा।
मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि हृदय रोगी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर एवं श्वसन रोगी भीड़ में न आएं। श्रद्धालु कीमती सामान, बैग, आभूषण लेकर न आएं तथा पानी की बोतल अवश्य साथ रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना मंदिर या पुलिस प्रशासन को दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश