Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। महर्षि दाधीचि ऋषि के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जोधपुर में धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर 31 अगस्त को पहली बार महारुद्री अभिषेक और विश्व शांति यज्ञ का आयोजन होगा।
दाधीच सेवा समिति जोधपुर संभाग के प्रवक्ता प्रेमशंकर आचार्य ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 24 अगस्त से खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ होगी। माता का थान दाधीच ऋषि आश्रम में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए शतरंज, मेहंदी, बैडमिंटन, रंगोली, म्यूजिकल चेयर और महिला कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। समिति अध्यक्ष पवन आसोपा ने बताया कि तीस अगस्त को सुबह दस बजे पावटा दधीच उद्यान में नेत्र ज्योति महाशिविर, हनुमान चालीसा पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं फलोदी के प्रसिद्ध पंडितों के नेतृत्व में दधीच उद्यान में पहली बार रुद्राभिषेक और विश्व शांति यज्ञ संपन्न होगा। इसके साथ ही पावटा सैटेलाइट अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित होगा तथा पावटा दधीच उद्यान से माता का थान आश्रम तक वाहन रैली भी निकाली जाएगी। सह प्रवक्ता जितेंद्र पाटोदिया ने बताया कि कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए 151 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
समिति के संरक्षक सत्यराण रिन्नावा, घनश्याम तिवाड़ी, विकास दाधीच, धीरेंद्र दाधीच, राजेंद्र करेशिया, भरत दाधीच, बंशीलाल नामवाल, नवीन दाधीच, अरुण त्रिपाठी, अशोक बोरायदा, गजानंद करेशिया और मनीष इटोदिया सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। दाधीच समाज महिला संगठन की रेखा दाधीच, सुषमा दाधीच, सरित शर्मा और कविता दाधीच सहित अनेक महिलाएं भी कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश