Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। मालवीय नगर स्थित पाथेय कण संस्थान सभागार में शनिवार की शाम को श्री कृष्ण - यशोदामय हो जायेगा, जब पांच वर्ष तक की आयु के नन्हें मुन्ने बच्चे श्रीकृष्ण का रुप धारण कर अपनी यशोदा रुपी मॉं के साथ माखन भोग की मनोहारी अटखेलियाँ प्रस्तुत करेंगे। अवसर होगा लोहागढ़ विकास परिषद की ओर से कृष्णी लीला माखन भोग और महारास के आयोजन का।
परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीजी बृज गोप लोक कला मंच के निर्देशक जितेन्द्र, गोरीशंकर एवं सुनिल पाराशर के निर्देशन एक दर्जन से अधिक ख्यातिनाम कलाकार बृज अंचल की पारम्परिक प्रस्तुतियां देंगे इनमें कृष्ण जन्मोत्सव लीला, मयूर महाराज, बम भोले वंदना, लटठमार फूलों की होली एवं लांगूरिया विशेष आकर्षण के केन्द्र होंगे।
कार्यक्रम संयोजक गोपाल गुप्ता ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जयपुर मण्डल के अधीक्षक पुरातत्व विज्ञ डॉ. विनय गुप्ता करेंगे। इस अवसर पर लोहागढ़ विकास परिषद की ओर से वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी का अभिनंद भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का समापन महा आरती से होगा और सभी आगंतुकों को प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में जयपुर में निवास कर रहे बृज अंचल के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश