छात्र कुलदीप का अपहरण और हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार
कानपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले की कमिश्नरेट पनकी पुलिस ने 15 वर्षीय आठवीं के छात्र कुलदीप निषाद के अपहरण और हत्या का खुलासा कर दिया हैं। घटना में प्रयुक्त कार को बरामद करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
छात्र की हत्या करने वाले तीनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त में


कानपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले की कमिश्नरेट पनकी पुलिस ने 15 वर्षीय आठवीं के छात्र कुलदीप निषाद के अपहरण और हत्या का खुलासा कर दिया हैं। घटना में प्रयुक्त कार को बरामद करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मूलरूप से सजेती के गुरैयनपुरवा का रहने वाला कुलदीप निषाद अपने बड़े भाई प्रदीप निषाद के साथ पनकी स्थित महाकालेश्वर प्रसाद मंदिर के पास रहता था। वह आठवीं कक्षा का छात्र था। साथ ही भाई के साथ मिलकर पानी पूड़ी का ठेला लगाता था। 12 अगस्त की रात उसके भाई ने पनकी थाने में कुलदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आस-पास के सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि जब वह दुकान बंद कर वापस लौट रहा था। तभी कार सवार तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया।

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर ही रही थी कि दो दिनों बाद 14 अगस्त को कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र अंतर्गत उसका शव मिला। पोस्टमार्टम में मौत की स्पष्ट वजह सामने न आने पर बिसरा सुरक्षित रख लिया गया। पुलिस ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए जांच तेज की और 160 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जांच में एक स्विफ्ट कार का नंबर ट्रेस हुआ, जो पनकी के रतनपुर से जुड़ा था।

गाड़ी के नंबर से कार की पहचान पवन कुमार से हुई, जो मूल रूप से फर्रुखाबाद के अमृतपुर का निवासी और पिछले चार सालों से रतनपुर में रह रहा था। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी के मुताबिक उसकी बहन अक्सर कुलदीप के ठेले पर बतासे खाने जाती थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए जो उसे नागवार गुजरा। इसलिए उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पहले तो कुलदीप का अपहरण किया फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को कानपुर देहात के शिवली में फेंक दिया।

पुलिस ने पवन के अलावा उसके साथी गौतमबुद्धनगर निवासी कौशल कुशवाहा, संत कबीरनगर निवासी नवीन कुमार उर्फ भूलन को गिरफ्तार किया हैं। उनकी निशानदेही पर कार समेत अन्य चीजें बरामद की हैं।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप