Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 22 अगस्त (हि.स.)। ऑनलाईन ट्रेडिंग में दोगुणा राशि का झांसा देकर जिला कांगड़ा के पालमपुर उपमंडल क्षेत्र के एक व्यक्ति से शातिरों ने 49.65 लाख रुपये की ठगी की है। एक माह के भीतर ही व्यक्ति ने यह राशि शातिरों के खाते में जमा करवाई है। ऑनलाईन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में राशि निकालने के दौरान उनको पैसे वापस न मिलने पर ठगी का अहसास हुआ। इस पर शुक्रवार को पूर्व अधिकारी ने साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पहले भी ट्रेडिंग में राशि लगाते थे, लेकिन कुछ समय से इसे बंद कर दिया था। जुलाई माह के मध्य में उन्हें व्हट्सएप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए एक लिंक आया। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक ग्रुप में जुड़ गए और इसमें अज्ञात व्यक्ति के साथ उनकी बातचीत होने लगी। शातिर की ओर से उन्हें एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में राशि लगाने के लिए कहा और उसमें अच्छे मुनाफे की बात कही। शातिर के झांसे में आकर उन्होंने अगस्त माह के मध्य तक ही 10-11 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 49.65 लाख रुपये की राशि का निवेश किया। इसी माह जब उन्होंने अपनी राशि निकालने के लिए प्रयास किए तो यह नहीं निकली तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ और इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
उधर, एएसपी साइबर क्राइम थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर खातों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया