Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। स्काउट गाइड संगठन द्वारा आयोजित 15वां एशिया प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। यह सम्मेलन वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड्स एंड गर्ल स्काउट्स द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें 22 देशों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य युवा महिलाओं और लड़कियों में साहसिक गतिविधियों का विकास, अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान, भाषा, वेशभूषा, खानपान और कलाओं की साझेदारी को प्रोत्साहन देना है।
सम्मेलन के तीसरे दिन मलेशिया की राजकुमारी परमेश्वरी जौहर ने जोधपुर दल की प्रतिभागी सीओ निशु कंवर, शकुंतला पांडे, कांता शर्मा, किरण देवी, शशि और प्रकाश शर्मा को सिल्वर पिन से सम्मानित किया।
जोधपुर मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार और जिला सचिव डॉ. बीएल जाखड़ ने बताया कि पांच दिवसीय सम्मेलन में भविष्य केंद्रित रणनीति, प्रकृति और इंसान के रिश्तों का परिशोधन, समावेशी विकास, सकारात्मक नेतृत्व और कार्यप्रणाली के आदान-प्रदान जैसे विषयों पर चर्चा की जा रही है।
डॉ. जाखड़ ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त केके खंडेलवाल के नेतृत्व में चल रहे इस सम्मेलन में स्काउट गाइड की गतिविधियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समावेश, युवाओं के चारित्रिक निर्माण, आत्मनिर्भरता तथा गर्ल गाइड और गर्ल स्काउट्स की भूमिका पर विशेष सत्र आयोजित हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश