ट्रेन से टकराकर हुई मवेशी की मौत, मृत मवेशी काे काटकर बेचने वाला एक आराेपित पकड़ाया, दो फरार
जगदलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना नगरनार क्षेत्र में ट्रेन से टकराने से एक मवेशी की मौत हो गई, उस मृत मवेशी को वहीं पटरी के पास ही काटकर बेचना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही बजरंगदल के कार्यकर्ता भी माैके पर पहुंचकर ग
बजरंगदल के पदाधिकारी


जगदलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना नगरनार क्षेत्र में ट्रेन से टकराने से एक मवेशी की मौत हो गई, उस मृत मवेशी को वहीं पटरी के पास ही काटकर बेचना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही बजरंगदल के कार्यकर्ता भी माैके पर पहुंचकर गाै-मांस बेच रहे एक आराेपि‍त काे पकड़ा गया, वहीं दो अन्य आराेपि‍त भागने में सफल रहे।

उल्‍लेखनीय है कि बस्तर जिले के साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी गौ हत्या, गौ मांस तस्करी व गौ तस्करों पर छत्तीसगढ़ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। बस्तर जिले में कुछ माह पहले बड़ाजी थाना क्षेत्र के सिरिसगुड़ा कांडकीपारा से बजरंगदल चार गौ हत्यारे पकड़े गए थे, इसके बाद परपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांवो से पिकअप वाहन से गौ तस्करी करते तीन गौ तस्कर पकड़े गए थे। इसके बाद नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल में ट्रेन हादसे के शिकार मृत गौ वंश का गौ-मांस खाने व बेचने के उद्देश्य से तुलसी राम, सोनाधर और लिमधर द्वारा काटा जा रहा था, जिसकी सूचना बजरंगदल और पुलिस को मिली थी। पुलिस कार्रवाई में गौ-मांस के साथ एक आरोपि‍त गिरफ्तार हुआ और दो फरार हो गए, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

बजरंगदल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि‍ ट्रेन हादसों में गौ वंश घायल और मृत के मामले लगातार आ रहे हैं, इसे रोकने रेल प्रबंधन को आवश्यक कदम उठाना चाहिये। हिंदू समुदाय के लोग गाय को माता मान कर पूजा करते हैं और कुछ विशेष धर्म के लोग गौ हत्या या गौ-मांस भक्षण कर समाज को दूषित कर रहे हैं। सरकार बस्तर जिले में चल रहे अवैध पशु बाजारों को बंद करे और गौ-हत्या व गौ-तस्करी रोकने विशेष अभियान चलाये, क्योंकि लगातार गौ-तस्करी,गौ-मांस तस्करी धड्डले से जारी है इसकी रोकथाम जरूरी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे