Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। लोक देवता बाबा रामदेव के प्राकट्य दिवस (भाद्रपद शुक्ल द्वितीया) 25 अगस्त से जैसलमेर जिले के रूणीचा और जोधपुर के मसूरिया में बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ समाधि मंदिर में 23 अगस्त से मेले आरंभ हो रहे हैं। शहर के लोगों ने बाबा के जातरूओं की सेवा में पलक पावड़े बिछा दिए है। चहुंओर बाबा के भजनों की बयार चल रही है तो खूब सेवाभाव से उनकी आवभगत के लिए रसोड़े चल रहे है। यहां मसूरिया में दर्शन लाभ लेने के बाद जातरू रामदेवरा के लिए कूच कर जाएंगे। लाखों की संख्या में अब तक जातरू दर्शन लाभ लेकर रामदेवरा निकल भी चुके है।
मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि मसूरिया मेला अमावस्या पर 23 अगस्त को शुरू होकर बाबा की दशमी तक चलेगा। जिला कलक्टर मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। प्राकट्य दिवस बीज पर बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर में सुबह 4.15 बजे शृंगार आरती की जाएगी। मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए परचानाडी, निजमंदिर, प्रवेश द्वार सहित सम्पूर्ण परिसर में अलग-अलग जगहों पर कुल 56 क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। परचानाडी को पूरी तरह खाली करने के बाद स्वच्छ जल से भर दिया गया है। मंदिर में आकर्षक रोशनी की गई है।
जगह-जगह लगे है भंडारे
शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के पास बारहवीं रोड चौराहा, जलजोग चौराहा बाबा के मंदिर, चौपासनी रोड, आखलिया और बाइपास से लेकर रामदेवरा तक जगह जगह पर पैदल जातरूओं और वाहन में सवार जातरुओं के की भीड़ देखी जा सकती है। इन्हीं स्थानों पर भंडारों में खूब उनकी सेवाचाकरी की जा रही है। इन भंडारों में पांव की मालिश, दवाइयां, पीने के लिए जूस, भोजन, नाश्ता उपलब्ध है। वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, जिससे रात को सडक़ पर हादसे नहीं हों। बाबा रामदेव सेवा समिति गोपाल प्याऊ के प्रबंधक सचिव पेमाराम पवार ने बताया कि 27वां भंडारा निरंतर चल रहा है। यहां निशुल्क भोजन, चाय, नाश्ता, दवाइयां, नहाने धोने और रात्रि विश्राम की उत्तम व्यवस्था है। समिति अध्यक्ष घनश्याम पंवार, कोषाध्यक्ष अशोक पंवार सहित पूरी कार्यकारिणी सेवा में जुटी हुई है।
कई पैदल संघों की होगी रवानगी
जोधपुर से रामदेवरा जाने वाले विभिन्न समाज के पैदल यात्रा संघ भी तैयारियों में जुट गए है। अधिकांश पैदल संघ बाबा के अवतरण दिवस बीज से पहले अमावस्या के दिन जागरण के बाद रवाना होंगे। सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान का पैदल संघ 23 अगस्त को रामदेवरा प्रस्थान करेगा। अध्यक्ष घेवरसिंह कच्छवाह ने बताया कि दोपहर 2 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात्रि में जागरण के बाद संघ रवाना होगा। सिंधी कलाल समाज का पैदल संघ 23 अगस्त को किला रोड से रामदेवरा प्रस्थान करेगा। जीनगर समाज का पैदल संघ 25 अगस्त को जागरण के बाद 26 को अलसुबह प्रतापनगर रोड मंछाराम समाधि मार्ग से रामदेवरा प्रस्थान करेगा। बाबा रामदेव पैदल यात्रा एवं विकास समिति लालसागर मण्डोर जोधपुर का पैदल संघ 24 अगस्त को रामदेवरा प्रस्थान करेगा। समिति के वरिष्ठ संरक्षक गजेसिंह गहलोत एवं अध्यक्ष कल्याणसिंह परिहार ने बताया कि 23 अगस्त को जागरण के बाद संघ की रवानगी होगी।
युगल जोड़ी मंदिर में अखंड महायज्ञ 25 को
राईका बाग स्थित युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सेनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में 25 अगस्त से दस दिवसीय अखंड कीर्तन खड़ी सप्ताह समारोह समारोह शुरू होगा। शुरुआत सुबह 10.30 बजे पूर्व नरेश गजसिंह व हेमलता राजे द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण से होगी। सुबह 11 बजे अखंड महायज्ञ शुरू होगा। यज्ञ में प्रतिदिन सवा लाख आहुतियां दी जाएगी। शाम को आरती, संध्या आरती, महाप्रसादी व रात्रि में भजनों का कार्यक्रम होगा। अखंड कीर्तन (खड़ी) सप्ताह 28 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें सात दिनों तक लगातार खड़े रहकर बाबा की अरदास की जाएगी। 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की पूर्ण आहुति तीन सितंबर को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश