क्रीडा भारती : अखिल भारतीय क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 14 को, पोस्टर का विमोचन
जोधपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित होने वाली अखिल भारतीय क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2025 के पोस्टर का विमोचन सह प्रांत प्रचारक राजेश एवं जोधपुर महानगर प्रचारक हार्दिक ने किया। प्रां
jodhpur


जोधपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित होने वाली अखिल भारतीय क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2025 के पोस्टर का विमोचन सह प्रांत प्रचारक राजेश एवं जोधपुर महानगर प्रचारक हार्दिक ने किया।

प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा 14 सिंतबर को आयोजित होगी। इसमें 12 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है। परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपए, द्वितीय को पचास हजार, तृतीय को 25 हजार और चतुर्थ को 11 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। वहीं प्रांत स्तर पर 5100, 3100 और 1100 के विशेष पुरस्कार रखे गए हैं।

प्रांत संयोजक डॉ. बृजपाल सिंह भाटी ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में संपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस परीक्षा से जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनील प्रसाद भाटी, पूर्व सचिव जयनारायण व्यास क्रीड़ा मंडल बाबूलाल दायमा, प्रांत सह मंत्री वीणा चौहान, प्रांत कोषाध्यक्ष अनिल मेहता, प्रांत युवा प्रमुख शेर सिंह रातड़ी, जिला युवा प्रमुख एवं महानगर संयोजक सुभाष बिश्नोई, जिला क्रीड़ा केंद्र प्रमुख महेंद्र सिंह, जिला महामंत्री भंवरलाल पालीवाल, एबीवीपी कोषाध्यक्ष प्रमोद मेहरा, फलौदी प्रभारी भवानी सिंह, भूपेंद्र सिंह सांकड़ा सहित क्रीड़ा भारती के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश