Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 2 अगस्त (हि.स.)। राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार और कलेक्टर डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को सुठालिया सिंचाई परियोजना के तहत विस्थापित होने वाले ग्रामीणों के पुर्नवास स्थलों का निरीक्षण किया, जिनमें ग्राम गुर्जरखेड़ी, लसुल्ड़ियामीना, राजपूतखेड़ा, सेमलापार के प्रभावित परिवारों के लिए चिन्हित किए गए पुनर्वास स्थल शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री पंवार ने पुनर्वास स्थल पर उपलब्ध भूमि, आधारभूत संरचना, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया एसाथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनर्वास प्रक्रिया समयबद्व,सुनियोजित और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ पूरी की जाए,ताकि किसी भी प्रभावित परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पुनर्वास स्थल केवल आवासीय सुविधा नही बल्कि लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का माध्यम होना चाहिए, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
ग्रामीणों से संवाद करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनकी चिंता और अधिकारों के लिए पूरी तरह संवेदनशील है साथ पुनर्वास प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। सिंचाई परियोजना पूर्ण होने पर हजारों किसान लाभान्वित होंगे। इस मौके पर एसडीएम ब्यावरा गीतांजलि शर्मा, मोहन पंवार, श्यामसिंह चैहान, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज लोधी सहित अन्य जनप्रितिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक