Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंदौर, 2 अगस्त (हि.स.)। इंदौर जिले में जीवन की सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में सकारात्मक वातावरण बनने लगा है। अनेक संस्थान हेलमेट की जागरूकता हेतु तेजी से आगे आ रहे हैं। हेलमेट पहनने वालों को वे अपने-अपने स्तर से प्रोत्साहित भी कर रहे है। कहीं चाय के साथ खारी मुफ्त दी जा रही है, तो दूसरी ओर हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाने वाले ग्राहकों का पुष्प के साथ स्वागत किया जा रहा है।
इसी सिलसिले में कोठारी मार्केट स्थित अतु सेठ की चाय दुकान के मालिक ने अपने ग्राहकों को ऑफर दिया है कि हेलमेट पहन कर आएं और चाय के साथ खारी मुफ्त पाएं। शुक्रवार से प्रारंभ किए गए इस ऑफर का बड़ी संख्या में चाय के शौकीन दो पहिया वाहन चालक लाभ भी उठा रहे हैं। दुकान के संचालक सोनू टिब्बानी ने शनिवार को कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है जिस तरह हम स्वच्छता में नंबर वन बने हैं उसी तरह ट्रैफिक में भी इंदौर नंबर वन बने यह हमारी इच्छा है। अनेक पेट्रोल पंप संचालक अपने ग्राहकों का स्वागत पुष्प के साथ कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर