Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का हुआ वितरण
सतना, 2 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के वाराणसी से सिंगल क्लिक के माध्यम से देश के किसानों को पीएम सम्मान निधि की 20वीं किश्त का हस्तांतरण किया। वाराणसी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र में देखा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए अनेकों योजनाओं पर निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश का किसान समृद्ध होकर विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि किसान आधुनिक और उन्नति खेती से जुड सके और आधुनिकता के साथ खेती कर अपनी आय बढाये तथा विकसित भारत के संकल्प पूरा करने में अपना योगदान करें। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित अनेक अनुदान की योजनाएं चला रही है। किसान कृषि पैटर्न में बदलाव लाकर और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक स्थिति सुदृढ कर सकते हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त वितरण कार्यक्रम को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी उत्तरप्रदेश से आयोजित कार्यक्रम में देश भर के 9 करोड 70 लाख से अधिक किसानों को 20 हजार 500 करोड रुपये की सम्मान राशि का अंतरण किसानों के खाते में किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त का वितरण का सीधा प्रसारण ग्राम पंचायत, मण्डी, कृषि विज्ञान केन्द्र, एफपीओ, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों में भी देखा गया। सतना जिले में किसान दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सांसद गणेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों के निरंतर विकास के लिए किसान सम्मान निधि एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से सीधे कृषकों का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने कृषि और किसानों को अपने प्राथमिकता के बिन्दु में रखा है। पहले कृषि विभाग का बजट 21-22 हजार करोड हुआ करता था। वर्तमान सरकार ने इसे बढाकर अब 1 लाख 79 हजार करोड तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के अंतरण में सतना जिले के 1 लाख 56 हजार 943 किसानों के खाते में 21 करोड 89 लाख रुपये की राशि पहुंची है। उन्होंने मझगवां क्षेत्र के किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन को अपनाने की बात कही।
दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि समाज के हर वर्ग को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसी दिशा में नानाजी देशमुख के दिये गये मार्गदर्शन अनुसार कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां भी किसान कल्याण जागरूकता एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में 452 कृषक एवं महिला कृषकों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने भारत माता और पंडित दीन दयाल, राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, जनपद अध्यक्ष रेणुका जायसवाल, डीआरआई के कोषाध्यक्ष बसंत पंडित, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक केन्द्र डॉ. नवीन कुमार शर्मा, कृष्णा पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर