Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 2 अगस्त (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार दोपहर रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित श्री श्याम गेस्टहाउस लाॅज पर छापामार कार्रवाई की,पुलिस ने मौके से चार युवती और तीन युवकों को पकड़ा, जिन्होंने लाॅज में किराए से कमरा लेकर रुकना बताया। पुलिस ने मामले में होटल संचालक पर आदेश का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज किया।
थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित श्री श्याम गेस्टहाउस लाॅज पर छापामार कार्रवाई की गई।इस दौरान मौजूद गेस्टहाउस संचालक हेमराज (40) पुत्र मानसिंह यादव निवासी चमारी से लाॅज में रुके हुए व्यक्तियों के बारे में जानकारी चाही गई, जिसके द्वारा लाॅज में रुके हुए व्यक्तियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी रजिस्टर्ड नही की गई, तलाशने पर लाॅज में तीन युवक चार युवतियां मिली, जिन्हें थाना लाकर पूछताछ की गई, जिन्होंने लाॅज में किराए से कमरा लेकर रुकना बताया साथ ही युवतियों ने किसी तरह की अवैध गतिविधि में संलिप्त नही होना बताया। प्रकरण में होटल संचालक हेमराज पुत्र मानसिंह यादव द्वारा 27 जुलाई 2025 को कलेक्टर द्वारा पारित आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163(2)का उल्लंघन करना पाया। पुलिस ने मामले में होटल संचालक के खिलाफ धारा 223ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक