Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 2 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत
जिले के बरोदा क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था की खराब स्थिति और कानून व्यवस्था पर
बरोदा के क्षेत्रीय विधायक इंदुराज नरवाल भालू ने सवाल खड़े किए। उन्हाेंने शनिवार काे सरकार और प्रशासन
पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराधियों को संरक्षण देने जैसे गंभीर आरोप लगाए। वे रूखी
और छिछड़ाना गांव में जन निकासी व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थेे।
रूखी और छिछड़ाना गांव में खेतों से पानी निकासी के लिए बिछाई गई पाइपलाइन का निरीक्षण
करते हुए विधायक इंदुराज नरवाल भालू ने कहा कि 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनाई
गई योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। पाइपलाइन में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ,
कई स्थानों पर पाइप दबे ही नहीं और कुछ जगह पहले से ही टूट चुके हैं। उन्होंने कहा
कि यह सरकारी धन की बर्बादी और प्रशासन-ठेकेदार की मिलीभगत का परिणाम है।
विधायक
ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा जलभराव हुआ तो जनता सरकार को जवाब देने को तैयार है। उन्होंने
कहा कि योजनाएं केवल कागजों में रह गई हैं और वास्तविकता में खेत डूब रहे हैं। इंदुराज
भालू ने हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि
राज्य में हालात उत्तर प्रदेश जैसे बन गए हैं। गोहाना में खुलेआम फिरौती मांगी जा रही
है और जनता डर के साए में जी रही है, जबकि सरकार केवल पुलिस को छूट देने की बात कर
रही है। उन्होंने
कहा कि कौशल रोजगार योजना के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को हटा दिया गया है और युवाओं
को रोजगार नहीं मिल रहा, जिससे वे अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। साथ ही, उन्होंने आरोप
लगाया कि एक मंत्री हत्या के आरोपी को बचाने में लगा है और सरकार में बैठे लोग अपराधियों
को संरक्षण दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना