यूपीसीएल ने विद्युत सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए थर्ड पार्टी निरीक्षण को दी मंजूरी
उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन


देहरादून, 2 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने पहली बार प्रदेश में स्टोर केंद्रों व स्टोर उपकेंद्रों पर प्राप्त विद्युत सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए थर्ड पार्टी निरीक्षण की व्यवस्था लागू कर दी है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्राप्त सामग्री वही है, जिसकी पूर्व में गुणवत्ता जांच की गई थी।

उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता (निरीक्षण व गुणवत्ता) वीएस पंवार ने शनिवार को बताया कि विभागीय केन्द्रयीकृत सामग्री के क्रय प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं गुणवत्तायुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यूपीसीएल में पहली बार प्रदेशभर में अपने स्टोर केन्द्रों एवं स्टोर उपकेन्द्रों पर प्राप्त विद्युत सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिये थर्ड पार्टी निरीक्षण की व्यवस्था लागू की गई है।

बता दें कि यूपीसीएल क्रय की गई सामग्री का निरीक्षण सम्बन्धित फर्मों की साइड पर टीम द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के बाद जब सामग्री स्टोर केन्द्रों पर पहुंचती है, तो उनके भौतिक सत्यापन व गुणवत्ता की दुबारा जांच की आवश्यकता होती है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्राप्त सामग्री वही है, जिसकी पूर्व में गुणवत्ता जांच की गई थी। इसी उददेश्य से यूपीसीएल ने थर्ड पार्टी निरीक्षण व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत थर्ड पार्टी 10 एनएबीएल मान्यता प्राप्त परीक्षण प्रयोगशालाओं को चयनित किया गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल