पंचायतों के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी : मंत्री महाराज
नाम निर्वाचित जनप्रतिनिधि मंत्री सतपाल महाराज से मिलते हुए।


- रुद्रप्रयाग जिले के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पंचायतीराज मंत्री से की भेंट

देहरादून, 5 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट के नेतृत्व में मंगलवार को पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज से भेंट की। मंत्रीमहाराज ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पंचायतों के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी।

सुभाष रोड स्थित मंत्री के कैम्प कार्यालय में मिले जनप्रतिनिधियों ने मंत्री सतपाल महाराज को अपने क्षेत्र की समस्याओं और प्राथमिकताओं से अवगत कराया। इस दौरान पंचायतीराज मंत्री महाराज ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। मंत्री महाराज ने कहा कि हम सब को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का विकास करना है। इसलिए एकजुट होकर हमें ग्रामीण जनता की सेवा में जुट जाना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड में पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए हाल ही में 193.84 करोड़ की धनराशि दी है। जिससे सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के साथ-साथ पंचायतों को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतें विकास की पहली और प्रमुख इकाई हैं और इन इकाइयों को सक्षम बनाने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाएं और पारदर्शिता के साथ उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

पंचायत राज मंत्री महाराज से मुलाकात करने वालों में भाजपा जिला प्रभारी बलबीर घुनियाल, बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, अगस्त्य मुनि ब्लॉक प्रमुख चुनाव प्रभारी महावीर सिंह पंवार, जखोली ब्लॉक प्रमुख चुनाव प्रभारी रमेश मैखुरी, जिला पंचायत सदस्य जयवर्धन कांडपाल, सुबोध बगवाड़ी, अमित मैंखुंडी, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, मंडल अध्यक्ष अर्जुन नेगी बृजमोहन नेगी सहित बड़ी संख्या में अगस्त्यमुनि एवं जखोली के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार