Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झुंझुनूं, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले के पिलानी कस्बे में चिड़ावा रोड पर तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक की आधी गर्दन कट गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान सड़क पर खून ही खून फैल गया।
वहीं दूसरे युवक के शरीर पर कई गहरे कट लग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस मंगवाकर उसे चिड़ावा के उप जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
हैड कॉन्स्टेबल महावीर सिंह ढाका ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इकतावरपुरा निवासी लोकेश सिंह शेखावत अपनी कार से चिड़ावा से पिलानी की तरफ आ रहा था। वहीं डुलानिया के रहने वाले मुकेश (20) और संदीप अपनी बाइक से पिलानी से चिड़ावा की ओर जा रहे थे।
दोपहर में श्रीधर यूनिवर्सिटी से थोड़ा आगे कार और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक सड़क पर ही गिर गए। वहीं कार बेकाबू होकर सड़क किनारे एक खेत में घुस गई।
हादसे में बाइक सवार संदीप की आधी गर्दन कट गई, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुकेश ने इलाज के लिए झुंझुनूं ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं कार ड्राइवर लोकेश सिंह को मामूली चोटें आईं हैं।
कार ड्राइवर लोकेश सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक अचानक कार के सामने आ गए। इस वजह से मैं संभल नहीं पाया और ये हादसा हो गया। मुकेश और संदीप मजदूरी करते थे। दोनों ही अविवाहित थे। मुकेश के पिता का पहले ही निधन हो चुका है, घर पर मां और एक भाई है। वहीं संदीप के घर पर मां और पिता के अलावा एक भाई है। पिता रिशाल सिंह खेती मजदूरी करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित