Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुमला, 2 अगस्त (हि.स.)। शौचालय बनाने के लिए जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में गिर कर दो मासूम भाईयों रितिक साहु (8) और रेयांश साहु (5) की दर्दनाक मौत शनिवार को हो गई।
यह घटना जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के सुरहू नवाटोली गांव में शाम में हुई। इस हादसे के बाद सुरहू नवाटोली गांव में मातम का माहौल है।
कामडारा थाना क्षेत्र के सुरहू नवाटोली गांव के दोनों भाई सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर बसिया में क्रमश: कक्षा द्वितीय और नर्सरी कक्षा के छात्र थे। पिता भुनेश्वर साहु बायफ गढ़वा जिला में पशु चिकित्सक के तौर पर कार्यरत हैं। जबकि मां सुमन देवी, दादा महेन्द्र साहु, दादी कमला देवी घटना के समय धानरोपणी के कार्य में लगे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामडारा प्रखंड के सुरहू नवाटोली गांव में कृष्णा साहु का घर स्थित है। वह अपने घर के समीप शौचालय निर्माण कार्य के लिए जेसीबी से गड्डे की खुदाई करायी थी। जहां बारिश का पानी जमा था। शनिवार को भी दोनों भाई स्कूल से लौटे थे। धनरोपणी कार्य के कारण गांव में सन्नाटा था। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर दोनों भाई वहां कैसे पहुंचे, यह किसी को पता नहीं है।
बच्चे के दादा काफी देर से बच्चों की खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में गांव वाले किसी व्यक्ति की नजर गड्डे में पड़ी तो देखा कि गड्डे में पानी के उपर बच्चे का शव है। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। शाम में दोनों भाईयों को गड्डे से बाहर निकाल कर अस्पताल लाया गया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील खलखो ने जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां, दादा और दादी सहित गांव वालों की भीड़ अस्पताल में जूट गई। परिजनों के विलाप से अस्पताल गूंज रहा था। रह - रह कर परिजन बेहोश हो जा रहे थे। वहीं गांव वाले ढाढ़स बंधा रहे थे। गड्डे में दोनों सगे भाई कैसे डूबे इसके बारे किसी को जानकारी नहीं है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों शवों को बरामद कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak