ट्रैक्टर ने मोटर साईकिल सवार को रौद दिया, पिता की मौत, बेटी घायल
एक्सीडेंट


सुलतानपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। जिले के

लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दो मुंहा तिराहे के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। पिता की मौके पर मौत हो गयी। बेटी को सुलतानपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कराया भर्ती कराया गया है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दो मुंहा तिराहे के पास शनिवार को ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा दिया। मौके पर राजाराम गुप्ता (55) निवासी महादेव थाना लंभुआ की मौत हो गयी। कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त