Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
समाधान दिवस में आने जाने वाले रास्ते पर चूने से लिखकर युवक ने किया विरोधइस मामले में एसडीएम ने दिए जांच के आदेश, नगर पालिका के ईओ ने शुरू की जांचहमीरपुर, 2 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार को समाधान दिवस में अधिकारियों के आने जाने वाले रास्ते ब्लाक गेट पर चूना से एक व्यक्ति ने सड़क पर यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती झूठी अदालत है लिखकर विरोध जताया है।
राठ कस्बे के देवलिया देव पठानपुरा मोहल्ला निवासी उदयभान बाबाजी, रामसखी, पाना, कुसुम आदि ने बताया कि आने-जाने वाला रास्ता पानी भरा होने के कारण बंद है। रास्ते में घुटनों तक पानी भरा है। जिस कारण बच्चे चार दिन से विद्यालय पढ़ने नहीं गए हैं। मोहल्ले वासियों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। बताया कि जल निकासी के लिए नाला बना है। मगर सफाई नहीं हुई। जिससे पानी घरों में घुस रहा है। नाला की सफाई नहीं की गई तो बारिश होने से हमारे मकान गिर सकते हैं और जनधन की हानि होने की संभावना है। एसडीएम को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिससे नाराज मोहल्ले के उदयभान ने शनिवार को अधिकारियों के आने जाने वाले रास्ते ब्लाक गेट पर चूना से यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती झूठी अदालत है लिखकर अधिकारियों का ध्यान दिलाकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मौके पर नगर पालिका ईओ को भेज कर जांच कराई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा