Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 2 अगस्त (हि.स.)। साहेबगंज स्टेशन से यात्री रेल सुविधा में विस्तार के लिए झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) को पत्राचार किया है।
साहेबगंज स्टेशन से झारखंड के प्रमुख नगरों दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड, जामताडा, जमशेदपुर का सीधा संपर्क स्थापित करने के यात्रियों की मांग पर बल देते हुए चेंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने इन शहरों के लिए रेल सेवा प्रारंभ करने का सुझाव दिया।
साथ ही उन्होंने साहेबगंज से दिल्ली होते हुए झुंझनू, रिंगस और जयपुर तक नई ट्रेन शुरू करने की मांग भी प्रमुखता से रखी।
उन्होंने कहा कि जयपुर एक प्रमुख ऐतिहासिक, व्यावसायिक और पर्यटन स्थल है। वर्तमान में इस मार्ग पर सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होने से यात्रियों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है।
चेंबर की ओर से भेजे गए मांगों में साहेबगंज हावडा इंटरसिटी में एसी चेयरकार कोच जोडने, सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस का पुनः परिचालन शुरू करने, हावडा जयनगर ट्रेन में स्लीपर और एसी कोच जोडने, फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति मालदा से प्रारंभ करने और साहेबगंज से भागलपुर एवं मालदा के लिए फास्ट पैसेंजर सेवा का परिचालन शुरू करना शामिल है।
वहीं मौके पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि साहेबगंज जिला पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण जिलों में से एक है। यात्री सुविधा के लिहाज से पूर्व रेलवे को हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साहेबगंज रेलवे स्टेशन पर उच्च श्रेणी की सुविधाओं से युक्त 22 कोचों की क्षमता वाला वॉशिंग पीट शीघ्र स्थापित किया जाना जरूरी है। इससे साहेबगंज से विभिन्न दिशाओं में ट्रेनों का नियमित एवं प्रभावी परिचालन संभव हो सकेगा। साथ ही उन्होंने जिले में रेल डिब्बा मरम्मती कारखाना, लॉजिस्टिक हब, वर्कशॉप की स्थापना का भी सुझाव दिया।
चेंबर ने रांची कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन करने की मांग भी की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak