12वीं पूरक परीक्षा में फेल छात्रा की फांसी लगाने से मौत
सिटी कोतवाली थाना धमतरी।


धमतरी, 2 अगस्त (हि.स.)। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के आमापारा वार्ड की निवासी खनक वाधवानी की फांसी लगाने से मौत हो गई। मृतिका कक्षा 12 वीं की परीक्षा में पूरक आई थी। जिला अस्पताल के पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आमापारा वार्ड की छात्रा खनक वाधवानी (18) की फांसी लगाने से मौत हो गई। मृतिका कक्षा 12 वीं में एक विषय में पूरक आई थी। जो पूरक परीक्षा दिलाने के बाद फेल हो गई थी। स्वजनों ने सुबह साढ़े छह बजे मृतिका को फांसी के फंदे में देखा। इसके बाद तत्काल फांसी से उतारकर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल धमतरी में शव पंचनामा कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा