Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 2 अगस्त (हि.स.)। जनपद पुलिस मुख्यालय में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत नशीली दवाइयों से संबंधित लंबित अभियोगों व वांछित अभियुक्तों के संबंध में विवेचकवार समीक्षा लेते हुए लापरवाह विवेचकों को फटकार लगाते हुए उन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए।
मीटिंग के दौरान एसएसपी डोबाल ने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ नशा तस्करों को पकड़ना ही नहीं होना चाहिए बल्कि नशा उसके द्वारा नशा कहां से लाया गया किसको सप्लाई किया गया उसकी जड़ तक पहुंच कर तहक़ीक़ात करें। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को सभी थानों से समन्वय बनाकर नशे के खिलाफ कठोर रणनीति बनाकर नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। अभ्यस्त अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोलने व नशे का कारोबार कर बनाई संपति जब्तीकरण की कार्रवाई पर जोर देने हेतु निर्देशित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला