Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 02 अगस्त (हि.स.)। झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल पहुंचकर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। रामदास सोरेन वर्तमान में अस्पताल में इलाजरत हैं।
मंत्री शिल्पी ने अस्पताल में डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर चिकित्सा स्थिति और उपचार प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और वे चिकित्सकों की टीम की लगातार निगरानी में है। अस्पताल में मौजूद शिक्षा मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन से भी मंत्री शिल्पी ने मुलाकात की और परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि रामदास सोरेन जी जल्द स्वस्थ हों और हम सबके बीच पहले की तरह सक्रिय भूमिका में लौटें। उनका अनुभव और नेतृत्व राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
अपोलो अस्पताल की ओर से अधिकारिक रुप से बताया गया कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक बहु-विषयक टीम उनकी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है और गहन चिकित्सा प्रदान कर रही है। आगे की जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रामदास सोरेन शनिवार सुबह अपने घर के बाथरूम में अचानक गिर पड़े थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। सिर में खून के थक्के भी जम गए हैं। रांची से एयरलिफ्ट कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लाया गया और इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे