श्योपुर: पार्वती नदी से कोलूखेडा गांव में आया विशाल मगरमच्छ
कोलूखेडा में बाढ में बहकर आया विशाल मगरमच्छ।


- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची घडिय़ाल विभाग की टीम

श्योपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। विगत दिनों से हो रही जोरदार बारिश के चलते पार्वती नदी उफान पर चल रही थी। नदी का उफान कम होने के बाद शनिवार को पार्वती नदी किनारे बसे कोलूखेडा गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ ग्रामीणों को नजर आया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मगर बाढ में बहकर गांव में घुस आया था। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची घडिय़ाल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकडऩे के बाद पुन: पार्वती नदी में छोड़ दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा