संजय सेठ ने पहाड़ी मंदिर में किया सोलर लाइट का उद्घाटन
फाइल फोटो तस्वीर


रांची, 02 अगस्त (हि.स.)। रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के सौजन्य से 10 सोलर लाइटें लगाई गईं। मंत्री सेठ ने इनका विधिवत उद्घाटन कर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की एवं परिसर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी बाबा हमारे संरक्षक हैं, और मंदिर का समुचित विकास हर संभव किया जाएगा।

इस अवसर पर सेठ ने बाबा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दीर्घायु रखने और विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अजय मारू, सांसद संजय जयसवाल, रविंद्र सिंह, संजीव साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और व्यक्ति उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे